November 30, 2024

22 सालों में 11 सौ पिंडदान, अनजान लोगो का तर्पण करने वाला समाजसेवी

मंदसौर। मंदसौर में रहने वाला एक समाजसेवी ऐसा भी है जो लावारिस लोगों का अंतिम संस्कार करवाता है और हरिद्वार जाकर पिंडदान भी करवाता है। यही नहीं अगर कोई हरिद्वार जाकर अपने परिजन का निदान नहीं करवा पा रहे हैं तो यह शख्स उनकी भी मदद करता है।

दरअसल हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसका अस्थि विसर्जन या पिंडदान हरिद्वार में गंगा नदी में किया जाता है। इसके पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को जन्म जन्मांतर से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे में मंदसौर के समाजसेवी सुनील बंसल पिछले 22 सालों से लावारिस मृतकों का हरिद्वार के गंगा नदी में जाकर पिंडदान करवाते हैं। सुनील अब तक 1100 लोगों का पिंडदान करवा चुके हैं।

सुनील सिर्फ पिंडदान ही नहीं बल्कि अंतिम संस्कार करवा कर अस्थि संचय भी करते हैं और फिर विधिवत पूजा अर्चना कर गंगा नदी में अस्थि विसर्जन और पिंडदान करवाते हैं।

सुनील जब इस काम के लिए हरिद्वार जाते हैं तो उनके कई मित्र भी साथ जाते हैं। सुनील के इस काम में उनके परिवार वाले और दोस्त सहयोग करते हैं। बीते दिनों सुनील 26 कलश लेकर हरिद्वार गए थे।

Written by XT Correspondent