April 20, 2025

14 कलेक्टर,27 IAS के हुए तबादले।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।‌
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की पदस्थापना में बड़ा बदलाव किया है शनिवार रात जारी सूची में 27 आईएएस अफसर बदले गए इनमें 14 जिला कलेक्टर शामिल है। कई कलेक्टरों को दूसरे जिलों में मौका दिया गया है जबकि कई को वल्लभ भवन भेजा गया है या फिर संचालक या अपर सचिव के रूप में मौका दिया गया।

Written by XT Correspondent