खंडवा। प्रदेश में लगातार बारिश से नर्मदा नदी इन दिनों उफान पर है। इस बीच खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर डैम के 20 में से 14 गेट और ओंकारेश्वर बांध के 23 में से 18 गेट खोले गए हैं।
लगभग 4 वर्ष बाद इंदिरा सागर बांध के 14 गेट खोले जाने से सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है। बांध से लगातार 14000 क्यूमेक्स पानी रिलीज किया जा रहा है। बांध अपनी क्षमता के अनुरूप 260 मीटर से अधिक भर गया है।
ओंकारेश्वर बांध भी 191 मीटर तक भर गया है। दोनों बांधों से पानी छोड़े जाने का नजारा देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से आ रहे हैं।
दूसरी तरफ नर्मदा का लगातार बढ़ता जलस्तर जिला प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है। ओंकारेश्वर में सभी घाटों को खाली करा लिया गया है। मोरटक्का में लगातार मुनादी करके श्रद्धालुओं को नर्मदा से दूर रहने की ताकीद दी जा रही है।