December 4, 2024

विशेष विमान के जरिए बेंगलुरु से छत्तीसगढ़ लाये गए 180 मज़दूर

रायपुर। लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे 180 मजदूरों को विशेष विमान की मदद से बेंगलुरु से रायपुर लाया गया है। यहां से सभी मजदूरों को उनके गृह ज़िले भेजा जाएगा, जहाँ उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इनके अलावा शुक्रवार को भी 174 मजदूरों को विशेष विमान से रायपुर लाया जाएगा।

दरअसल बेंगलुरु और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों की पहल पर मजदूरों को विशेष विमान से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। गुरुवार को लाए गए 174 मजदूर बलौदाबाजार, महासमुंद,जांजगीर चांपा,पेन्ड्रा गौरेल्ला मरवाही, नारायणपुर जिले के रहने वाले हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों को उनके गृह ज़िले में भेजने के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया है। मजदूरों की चिकित्सा जांच किया गया है।

Written by XT Correspondent