November 22, 2024

3 बदमाश,लाखों रूपए के अवैध मादक पदार्थ के साथ पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।

एक्सपोज़ टुडे।

        थाना प्रभारी तेजाजीनगर आर डी कानवा और उनकी पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि कैलोद फाटे के सामने , खाली दुकान तेजाजीनगर इंदौर पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है तथा गांजा की पुडिया बनाकर इंदौर शहर में बैचने की फिराक में है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाशों को पकडा गया ,जिन्होने अपना नाम अनिल निगवाल पिता बौदरसिंह निगवाल उम्र 24 साल नि. कैसपुरा उमरबदन कालीबावडी थाना धर्मपुरी जिला धार ,कुंदन पाटीदार पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 27 साल नि. पथराड थाना मण्डलेश्वर जिला खरगोन , रंजीत चौहान पिता शंकर चौहान उम्र 42 साल निवासी ग्राम उखल्दा थाना मनावर जिला धार का होना बताया । उपरोक्त बदमाशों की तलाश लेते उनके कब्जे से कुल 23 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा लोहे की तराजू ,बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां जप्त किया जाकर उनको गिरफ्तार किया गया ।
आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों के आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपीगणों से शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा बैचने व खरीदने वाले अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है । अब तक की पूछताछ में पाया गया कि उपरोक्त सभी आरोपी गांजा का बडे स्तर पर कार्य करते है ,जो जिला खरगोन व धार के जंगलों से खरीद कर लाकर शहर में अपनी शिनाख्त छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध व्यापार कर रहे है ,जिनसे व्यवसायिक मात्रा का गांजा 23 किलो 200 ग्राम जप्त किया गया है ।

           उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा ,उनि अमृतलाल गवरी , उनि अभिरुची कनौजिया , सउनि दिनेश कुमार , प्रआर विजेन्द्रसिंह चौहान , प्रआर. देवेन्द्र परिहार , आर.नेपाल तिवारी ,आर.के सी.शर्मा ,आर.गोविंदा गाडगे , आर.नारायण यदुवंशी , आऱ.अंकित भदौरिया , आऱ.सौरभ शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।

Written by XT Correspondent