November 24, 2024

कोरोना के क़हर के बीच अब रायपुर में पीलिया के मिले 49 मरीज़

रायपुर। कोरोना वायरस के खतरे के बीच अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया का खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में रायपुर में पीलिया के 25 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर रायपुर में पीलिया से पीड़ितों की संख्या 49 तक पहुंच गई है।

कोरोना वायरस से जूझ रहे रायपुर के सामने अब पीलिया से लड़ने की चुनौती आ खड़ी हुई है। पीलिया के मरीज सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। रायपुर के आमापारा, खोखोपारा, चंगोराभाठा, महामाई पारा और मठपुरैना से अब तक हजारों घरों का सर्वे कर 600 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

रायपुर में पीलिया फैलने का दोष नगर निगम पर लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शहर में पीलिया फैलने की मुख्य वजह नगर निगम के नल से सप्लाई होने वाला दूषित पानी है।

Written by XT Correspondent