एक्सपोज़ टुडे, ग्वालियर।
पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले इंटरस्टेट तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से पुलिस को 50 लाख की स्मैक बरामद हुई है। स्मैक को आरोपित ने अपने बैग में गुप्त पॉकेट में रखी हुई थी। स्मैक करीब आधा किलो है।
आरोपित स्मैक को राजस्थान के प्रतापगढ़ से लेकर आ रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपित स्मैक को राजस्था से लेकर कोलकाता पश्चिम बंगाल तक सप्लाई करता था। वह स्मैक की कुछ खेप ग्वालियर में खफाने के बाद कोलकाता जाने वाला था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है और उससे उसके गिरोह व नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान अमित सांघी ने एंटी ड्रग्स माफिया हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर रखा है।
दीपावली के त्योहार के दिन शाम को पुलिस अधीक्षक को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि स्मैक की एक बड़ी खेप खपाने के लिए ग्वालियर बस स्टैंड पर एक युवक आया हुआ है।
वह सफेद शर्ट पहले हुए हैं और उसके पास स्लेटी रंग का बैग है। तभी एसपी ने मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर क्राइम ब्रांच टीम को भेजा। जब क्राइम ब्रांच की टीम बस स्टैंड के पास पहुंची तो मुखबिर के द्वारा बताए अनुसार एक व्यक्ति हाथ में सलेटी रंग का बैग लिए संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ था।
क्राइम ब्रांच की टीम जब संदिग्ध व्यक्ति के करीब पहुंची तो उसने पुलिस को पास आता देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे घेरकर धर दबोच लिया। जब टीम ने संदेही व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सफीक मोहम्मद निवासी मंदसौर के रूप में दी। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर एक हिंडन पॉकेट बनी मिली। जिसमें सफेद रंग की पॉलिथीन में 500 ग्राम स्मैक रखी हुई मिली। जिसे टीम ने जप्त कर लिया। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वहां मंदसौर जिले से आया है।
ससुराल से लाता था स्मैक
इंटरस्टेट स्मैक तस्कर सफीक मोहम्मद ने बताया कि प्रतापगढ़ राजस्थान में उसकी ससुराल है। वहीं से वह स्मैक लेकर आता है और कोलकाता के वर्धमान जिले तक उसकी सप्लाई का नेटवर्क है। वह लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है, लेकिन अभी उसने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यहां ग्वालियर में किसे स्मैक की सप्लाई करने आया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।