रायपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने से छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्र किर्गिस्तान में फंस गए हैं। इन छात्रों में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का बेटा भी शामिल है। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर किर्गिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने की व्यवस्था करने की मांग केंद्र सरकार से की है।
वहीँ दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कई तरह की घोषणाएं की है। अब राशन कार्ड धारकों को अप्रैल और मई महीने का चावल एक साथ दिया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को मिड डे में 40 दिन का सूखा दाल और चावल उनके पालकों को स्कूल से प्रदान किया जाएगा। वहीँ मीटर रीडिंग-बिलिंग पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। हाफ रेट पर बिजली योजना के तहत अब एक मुश्त दो माह का लाभ मिलेगा।