एक्सपोज़ टुडे।
नकली शराब की तस्करी करने वाले शराब के ज़ख़ीरे के साथ 6 आरोपी गिरफ़्तार। पुलिस ने तस्करों शराब बेचने से पहले ही ले लिया हिरासत में।
थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर आर.डी कानवा को मुखबिर से सूचना मिली कि आमीन ,इरफान,अमजद बडबाह से और राहुल गौड़, कैलाश व बंटी गौड इंदौर के रहने बाले अवैध कच्ची शराब बेचने का काम मिलकर इंदौर में करते है । और अब इनकी प्लानिंग है कि स्प्रिट से अवैध नकली शराब की बोटल बनाकर इंदौर शहर में बेचे जिससे ज्यादा फायदा होगा आज यह सभी शिवरेसीडेन्सी पुराने टोल नाके खण्डवा रोड इंदौर के पास अवैध शराब की बोतल बनाने के का सामान लेकर इकट्ठा हो रहे है और वही पर स्प्रिट से अवैध शराब की बोतल बनाने के सम्बंध में प्लान बनाएंगे और फिर इंदौर शहर में शराब बेचेंगे, अगर जल्दी से इनकी फिल्डिंग की जावे तो इन्हे पकडा जा सकता है और इनसे शराब और नकली शराब बनाने का सामान भी पकडा जा सकता है। उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपीयान —राहुल गौड़ पिता गोविन्द गौड़ जाति भोई उम्र 31 साल निवासी कुमारखेड़ी खासकी का बगीचा मरीमात इंदौर 2—आमीन पिता रजाहुसैन खान जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी बजरंगघाट बडबाह खरगोन 3—इरफान पिता हुसैन खान उम्र 28 साल जाति मुसलमान निवासी बजरंगघाट बडबाह खरगोन मोबाइल नम्बर 4-अमजद पिता अजमल मुंडा जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी टावरखेडी बडबाह खरगोन 5—कैलाश पिता गुलाबसिंह जाधव जाति बंजारा उम्र 40 निवासी 254 न्यू गोविन्द कालोनी स्कीम नम्बर 51 के पास बाणगंगा इंदौर 6—बंटी उर्फ बसंत गौड़ पिता रमेश चन्द्र गौड़ उम्र 46 साल निवासी 259 बी सेक्टर स्कीम नम्बर 51 बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से देशी मदिरा प्लेन व देशी मशाला शराव 65 क्वाटर व कच्ची शराब 50 लीटर व करीबन 3,000 शराब के बोटल के ढक्कन कुल कीमती 22,135/- रुपये जप्त कर उनके विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 134/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
यह कि आरोपीयो व्दारा अवेध शराब परिवहन मे लिप्त बडवाह जिला खरगोन के साथीयो से सरकारी लाईसेन्सी दुकानो पर बेची जाने वाली देसी मदीरा की बोटलो पर लगने वाले ढक्कन बुलवाये थे जिसका उपयोग कर सभी आरोपीयो व्दारा कर बडी मात्रा मे देशी शराब निर्माण कर बेचने व ज्यादा रुपये कमाने की फिराक मे थे जिसके लिए इनके पास स्प्रिट से बनने हेतु बोतल के ढक्कन भी मिले । किन्तु उक्त योजने के पूर्व ही पुलिस उन्हे गिरफ्तार कर लिया । व वर्तमान मे आरोपीयो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लेकर मामले मे अग्रीम कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , उनि विकास शर्मा , सउनि. द्वारका प्रसाद वर्मा , प्र.आर. प्रदीप पटेल ,प्र.आर. देवेन्द्र परिहार , आऱ गोबींदा , आर. के.सी, शर्मा , आर.नारायण , आर. सोरभ शर्मा ,आर. धर्मेन्द्र रजक की सराहनीय भूमिका रही ।