एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
महू वनक्षेत्र में लगातार तेंदुए द्वारा शिकार करने की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में एक बार फिर ऐसी घटना महू के सब रेंज से सामने आई है. यहां तेंदुआ के दो अलग-अलग समूह ने गाय का शिकार किया. ये घटना वन विभाग के लगाए गए नाइट विजन कैमरा में कैद हो गई है, जिसमें 3 तेंदुए गाय का शिकार करते कैद हुए हैं.
महू सब रेंज के जंगल झिकियाखेड़ी और ग्राम भरोगा के जंगल लोधिया में एक साथ दो अलग-अलग जगह पर 6 तेंदुए वन विभाग के कैमरे में नजर आए हैं. कैमरे में एक-दाे नहीं बल्कि एक जगह पर 3 ओर भगोरा के जंगल में भी 3 तेंदुए ने मिलकर गाय का शिकार किया है. तीन दिन पहले ही छाेटी जाम में एक तेंदुए का मूवमेंट हुआ था. वहीं अब झिकियाखेड़ी में तीन तेंदुए ओर भगोरा के जंगल मे 3 तेंदुए एक साथ नजर आए हैं.
जिस जगह पर ये तेंदुए नजर आए हैं, वे रहवासी इलाके से बहुत दूर हैं. लेकिन फिर भी वन विभाग ने बढ़िया, मलेंडी और झिकियाखेड़ी के आसपास जंगल में मवेशी चराने जाने वाले ग्रामीणों काे अलर्ट किया है. इसके अलावा वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए हैं.