November 21, 2024

इंदौर में आधा दर्जन महिलाओं के साथ वारदात करने वाले इंटर स्टेट गिरोह के 6 सदस्य भोपाल में पकड़े गए। लाखों का माल बरामद।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर में आधा दर्जन महिलाओं के साथ वारदात करने वाले इंटर स्टेट गिरोह के 6 सदस्य भोपाल के हनुमान गंज थाने में गिरफ़्तार हुए हैं। इन आरोपियो ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार तीनो राज्यो मे दिया 17 वारदातो को अंजाम दिया है। आरोपियो ने मध्यप्रदेश के भोपाल मे थाना हनुमानगंज, इन्दौर मे थाना परदेशीपुरा, एम.आई.जी., तुकोगंज, एम.जी.रोड मे धोखाधडी कर महिलाओं से जेवरात हड़पे है।पुलिस के मुताबिक़ 100 से ज़्यादा कैमरों को खंगाला गया तब इस गिरोह तक पुलिस पहुँच सकी।आरोपी महिलाओं को कपडे मे लिपटी कागज की गड्डी को रूपयो की गड्डी बताकर प्रलोभन देकर घटना को अंजाम देते थे वहीं जेवर की कीमत से अधिक रूपयो का प्रलोभन देकर पीडित से जेवरात हडपते थे। घटना करने के ट पहले  कपडे बेचने के नाम पर भीड भाड वाले स्थानो मे फेरी लगाने के बहाने वृद्ध महिलाओं की रैकी कर निशाना बनाते थे।
हनुमान गंज पुलिस के मुताबिक़ पीडित महिला को दो अज्ञात व्यक्तियो के झाँसा देते हुए महिला को झांसा देकर महिला के जेवरात लिए गए तथा कागज के टुकडो की गड्डी बनाकर उपर नोट लगाकर कपडे के अंदर सिलकर महिला को देकर धोखाधडी की घटना घटित की गई।घटना के दौरान पीडित महिला को अज्ञात बदमाशो के द्वारा कोई पेय पदार्थ पिलाया था जिससे महिला की सोचने समझने की स्थित कमजोर हो गई।
यह है वारदात का तरीका
 आरोपी गैंग के सबसे छोटे सदस्य को रास्ता पूछने के बहाने महिला के पास भेजते थे और गैंग के दूसरा सदस्य भी उस दौरान महिला के आसपास पहुंच जाते थे गैंग का छोटा सदस्य रास्ता पूछने के बाद अपनी बेरोजगार होने एवं पूर्व मालिक द्वारा मारपीटकर भागने तथा सैलरी नही देने की कहानी सुनाकर मालिक के यहाँ से लाया हुआ कीमती सामान (कपडे मे सिली हुई कागज की गड्डी) के बदले पैसे मांगता था उक्त समय गैंग के अन्य सदस्य उपस्तित आकर उक्त कीमती सामान, लाखो रूपये होना बताकर महिला को लालच देतेथे और महिला से जेवरात बतौर अमानत लेकर नोटो की गड्डी आधी करने के बहाने महिला को अन्य जगह भेजकर फरार हो जाते थे।घटना के दौरान कभी-2 गैगं के सदस्य महिलाओ को नशीला पदार्थ पानी मे मिलाकर दे देतेथे।
बिहार में भी कर चुके हैं वारदात 
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ की आरोपियो ने बिहार मे पटना, हाजीपुर, दानापुर, छपरा, राजेन्द्र नगर मे 11 व उत्तर प्रदेश के नोएडा मे 01 वारदात माह दिसम्बर 2022 मे कुल 12 घटना घटित की है।
इंदौर में हुई वारदात के 6 लाख के ज़ेवर हुए बरामद 
मामले मे गिरफ्तार आरोपीगणो से अभी तक भोपाल के हनुमानगंज, इन्दौर के थाना एम.आई.जी. रोड, तुकोगंज, एम.जी . रोड मे घटित घटनाओ मे धोखाधडी कर हडपे गये सोने-चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, चैन, अंगूठी, कान के झुमके, कान के बाले, लटकन, पायल कीमती 6,00,000 (छ:लाख) रूपये के बरामद किये गयेहै। *पुलिस कमिश्नर भोपाल ने थाना हनुमानगंज पुलिस टीम को 30,000 रूपये नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने घोषणा की गई है।*
 19 जनवरी को  70 वर्षीय वृद्ध महिला निवासी छोलामंदिर भोपाल के साथ इन आरोपियों ने ठगी की वारदात की थी थाना हनुमानगंज मे क्राइम नंबर 36/22 धारा 420 भादवि. का  अपराध दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियो का विवरणः-*
01.लाल सोलंकी उर्फ भगवानदास पिता पूरन सोलंकी उम्र 27 सालनिवासीम.नं. एस 36/48 कालीचरण कैम्प ओखलामंडी थाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली।
02.शिवा सोलंकी पिता पूरण सोलंकी उम्र 21 साल निवासीम.नं. एस 36/48 कालीचरण कैम्प ओखलामंडी थाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली।
03.संजू सोलंकी पिता पूरन सोलंकीउम्र 23 साल निवासीम.नंयएस 36/48 काली चरण कैम्प ओखला मंडीथाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली।
04.राहुल उर्फ रोहित पिता पूरण सोलंकी उम्र 19 साल निवासीम.नं. 36/48 कालीचरण  कैम्प ओखला ओखला मंडी थाना श्रीनिवासपुरी दिल्ली।
05.देबू सोलंकी पिता रूपलाल सोलंकी उम्र 21 सालनिवासीम.नं. एचब्लाक 6 शाबदा गोबरा जेजे कालोनी थाना कणजावला दिल्ली।
06.गोपाल परमार पिता सेवाराम परमारउम्र 22 साल निवासी टोनिका सिटी गिरजाघर केपीछे गेटनं. 01 थाना पावी जिला गाजियाबाद।
Written by XT Correspondent