November 22, 2024

स्वर्णबाग अग्निकांड में 7 ज़िंदा जले,9 घायल। टीआई ने बिल्डिंग के अंदर से लोगों को चादर में लपेट कर निकाला।

एक्सपोज़ टुडे।

मध्यप्रदेश के इंदौर में विजय नगर थाना क्षेत्र की स्वर्ण बाग़ कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी हुए भीषण अग्निकांड में 7 लोग ज़िंदा जल गए हैं। वहीं करीब 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय मे भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पार्किंग से शुरू हुई थी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इस बिल्डिंग में सभी लोग किराए से रहते हैं। आगज़नी की सूचना मिलते ही विजय नगर पुलिस मौक़े पर पहुंची और कॉलोनी वालों की मदद से आग में फँसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया विजय नगर टीआई तहज़ीब काजी ने गंभीर जले हुए लोगों को चादर में लपेट कर निकाला।

आसपास के लोगों मुताबिक़, रात तीन बजे शोर सुनाई दिया। बाहर देखा तो बिल्डिंग में आग लगी थी। हमने बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस बिल्डिंग में कुछ छात्र और परिवार किराए से रहते थे। बताया जा रहा है कि यहां तीन-चार दिन पहले मेहमान भी आए थे। लोहे का दरवाज़ा गर्म होने से खुल नहीं सका
आग में फँसे लोग दम घुटने के कारण मारे गए क्योंकि सीढ़ियों पर लगा लोहे का दरवाज़ा आग के कारण गर्म हो गया था उसे खोलने की कोशिश की गई लेकिन दरवाज़ा खुल नहीं सकी।

घर का सपना रह गया अधूरा
मरने वालों में एक दंपत्ति भी शामिल है। यह बनाने का सपना देखते हुए कॉलोनी में किराए का मकान लेकर घर बनवा रहे। बिल्डिंग के पास ही दंपत्ति का घर बन रहा था, इसलिए दंपत्ति ने पास में ही किराए का घर ले लिया था। दंपत्ति तीन दिन पहले ही इस बिल्डिंग में शिफ्ट हुई थी लेकिन इस अग्निकांड में दोनों ज़िंदा जल गए।

पुलिस कमिश्नर समेत अफ़सर पहुँचे घटना स्थल
घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्र, एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया, डिप्टी कमिश्नर संपत उपाध्याय भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।

45 मिनट देर से पहुंची फ़ायर ब्रिगेड
आसपास के लोगों ने बताया घटना के तुरंत बाद फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी लेकिन 45 मिनट बाद दमकल पहुंची।
दमकलकर्मी ने बताया कि रात करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि स्वर्न्बाग कॉलोनी में आग लगी है। सूचना मिलते ही तुरंत टीम रवाना हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण गाड़ियों में आग लगी थी, जो देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गई।

Written by XT Correspondent