नीमच। प्रदेश में एक पुलिस आरक्षक ऐसा भी है, जिसकी उम्र मात्र आठ साल है। वह बाकायदा पुलिस की वर्दी पहनकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुँचता है, लेकिन सप्ताह में सिर्फ एक दिन।
दरअसल यह बालक नीमच जिले के लसुड़िया गांव का रहने वाला है। इसका नाम नवीन पाटीदार है। नवीन के पिता पुलिस आरक्षक थे। जब नवीन दो साल का था, उस समय उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। नवीन की माता की भी मृत्यु हो चुकी है।
ऐसे में पुलिस विभाग से नवीन को आधी तनख्वाह मिलती है। उसे सप्ताह में एक दिन वर्दी पहनकर जिला पुलिस मुख्यालय आना होता है ताकि वह पुलिस अनुशासन सीख सके। नवीन जब 18 साल का हो जाएगा और 10वीं पास कर लेगा तब उसे विभाग में नियमानुसार कार्य मिलना शुरू होगा और पूरी तनख्वाह भी मिलना शुरू हो जाएगी। फिलहाल वर्दी पहनने में नवीन को फक्र महसूस होता है।