September 23, 2024

सीआईडी अफ़सर बनकर किसान से लूटे 83 हजार

भोपाल। राजधानी भोपाल में तीन बदमाशों ने खुद को सीआईडी अफसर बताकर किसान और उसके दोस्तों से 83 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों की इस गैंग में एक युवती भी शामिल है। युवती ने ही पीड़ित व्यक्तियों को झांसा देकर अपने फ्लैट में बुलाया था। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है।

दरअसल श्यामपुर सीहोर के रहने वाला किसान विष्णु मीणा 26 दिसंबर को अपने दो दोस्तों हेम सिंह और मोहित दांगी के साथ कार में नए टायर डलवाने के लिए भोपाल आया था। भोपाल आने के बाद विष्णु के दोस्त ने अपनी परिचित युवती को फोन किया। युवती ने तीनों को अपने फ्लैट पर बुलाया। जब तीनों युवती के फ्लैट पर पहुंचे तो युवती चाय बनाने का झांसा देकर कमरे से बाहर चली गई। इसके बाद तीन बदमाश कमरे में पहुंचे और खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर पीड़ितों पर बंदूक तान दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों से तीन हजार रुपए नकद और तीन हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए।

इस घटना के बाद पीड़ित इतने डर गए कि उन्होंने पुलिस में शिकायत ही दर्ज नहीं करवाई। वह सच में बदमाशों को सीआईडी अधिकारी समझ बैठे थे। जब घर पहुँचने पर परिजनों ने पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने सब कुछ सच बता दिया। इसके बाद परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने जाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

इस मामले में सामने आया है कि आरोपी युवती पहले युवकों को अपने जाल में फंसाती है। उसके बाद युवकों को अपने कमरे पर बुलाती है। इसके बाद युवती के साथी कमरे पर आकर युवकों के साथ लूटपाट करते थे।

Written by XT Correspondent