खरगोन। सेल्फी खींचने के जुनुन के चलते एक युवक का मौत से सामना हो गया। घटना जिले के वनांचल के सिरवेल महादेव की है। जहाँ महाराष्ट्र से दर्शन करने पहुँचा एक युवक पहाड़ से गिर रहे ऊंचे झरने को अपने मोबाईल में सेल्फी के जरिये कैद करने के चक्कर मे गहरे कुंड में जा गिरा। इस दौरान वहाँ अफरा तफरी मच गई। तभी वहां दर्शन करने आए लोगो द्वारा रस्सियों के मदद से युवक का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई गई।
सिरवेल महादेव में कुंदा नदी के उदगम स्थल से निकलने वाले झरने को देखने के लिए सैकड़ो लोग पहुंचे थे। लोग झरने की फोटोग्राफी के साथ साथ सेल्फी भी ले रहे थे। इसी दौरान महाराष्ट्र से अपने दोस्तों के साथ पहुँचा एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर मे चट्टान से फिसलकर सीधे झरने में जा गिरा। जिसके बाद वहाँ अफरा तफरी मच गई। तभी वहाँ प्रत्यक्षदर्शियों के साथ मौजूद खरगोन जिले के भाजपा मिडिया प्रभारी प्रकाश भावसार सहित अन्य लोगो ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल रस्सी के सहारे युवक को बाहर खींचकर उसकी जान बचाई गई।
इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार का कहना है कि खरगोन से 60 किलोमीटर दूर सिरवेल महादेव के झरने को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है। इसी दौरान महाराष्ट्र से पहुँचा एक युवक सेल्फी खींचने के दौरान अचानक गहरे कुंड में गिर गया। जिसके बाद युवक को रस्से के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। यह कुंड इतना गहरा है कि यहाँ गिरने वाले वाले कई लोगो की मौत भी हो चुकी है। उसके बाद भी लोग हादसो से सबक नही लेते है।