सागर। मिड डे मील भोजन को लेकर हैरान और शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों में दिख रहा है कि सरकार स्कूल के बच्चे मिड डे मील खाने के बाद गंदे नाले के पानी से बर्तन साफ कर रहे हैं।
तस्वीरें सागर के शासकीय प्राथमिक शाला मकरोनिया के बच्चों की है। यहां मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चे अपनी थालियों को नगरपालिका के पास से निकले नाले के गंदे पानी से धोते नजर आए। पूछने पर बच्चे स्कूल का हैंडपम्प खराब हो जाने की बात कहते हैं।
इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि शासन के साफ निर्देश है कि बर्तन धोने की जिम्मेदारी स्वसहायता समूह की रहती है। जो खाना सप्लाई करता है। इस मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।