November 28, 2024

पुलिया से तेज बहाव में पिता, पुत्र बहे

सीहोर। मोटरसाइकिल से पुलिया पार कर रहे पिता-पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गए वह तो गनीमत रही कि वहां मौजूद जांबाज युवकों ने नदी में छलांग मारकर उनकी जान बचा ली वरना हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी

दरअसल जावर तहसील में नेवज नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य में देरी के चलते शासन द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सलाह पर परिवर्तित मार्ग में अस्थाई पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन पिछले दिनों हुई अति वर्षा के कारण उक्त पुल छतिग्रस्त हो गया। इससे आवागमन में स्थानीय लोगों सहित नगर से जुड़े सैकड़ों ग्रामो का सम्पर्क टूट गया हैं। अस्थाई पुल की हाइट कम होने के कारण थोड़ी सी भी बारिश होने पर नदी पुलिया पर चढ़ जाती है

सोनकच्छ निवासी शहीद शाह अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए नदी से इस पार से उस पार जा रहे थे तभी भीड़-भाड़ बढ़ने के कारण पांव फिसल गया नदी में गिर गए इस दौरान वहां मौजूद लाखा नाम के व्यक्ति ने नदी में छलांग मारकर शाहिद खान के बच्चे उमर शाह उम्र 10 साल को नदी में से निकाल कर जान बचाई बच्चे को मामूली सी चोट आई है

Written by XT Correspondent