November 25, 2024

मध्यप्रदेश में 80 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण के आंकड़ा

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुँच गया है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 2187 नए मामले सामने आए हैं। इससे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 81379 हो गई है। वहीँ एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18433 पर पहुँच गया है।

इसके अलावा गुरुवार को मध्यप्रदेश में कोरोना से 21 लोगों की जांच गई है, जिससे प्रदेश में संक्रमण से मरने वाले मरीजो की संख्या 1661 हो गई है। इस बीच राहत की बात यह रही कि गुरुवार को प्रदेश में 1435 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद वापस अपने घर लौट गए। प्रदेश में अब तक 61285 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इंदौर में भी लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को इंदौर में कोरोना संक्रमण के 312 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 205 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा ग्वालियर में 184 और जबलपुर में 167 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में 137, खरगोन में 90, शिवपुरी में 59, रतलाम और बैतूल में 51, उज्जैन में 49 और सीधी में 41 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Written by XT Correspondent