November 24, 2024

चुनाव आयोग को इंदौर में आचार संहिता उल्लंघन की दो शिकायतें पहुँची।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर ।
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा उप चुनावों की घोषणा करते ही आचार संहिता लागू हो चुकी है । आचार संहिता लगने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें भी शुरू हो गई है।

ताज़ा मामला सांवेर विधानसभा का है । राज्य चुनाव आयोग को कांग्रेस ने दो शिकायतें भेजी है। इसमें आरोप लगाया गया है की भाजपा के लोग एम आर 10 स्थित होटल में महिलाओं का सम्मेलन कर वहां साडियां,घड़ी और लिफ़ाफ़े बांट रहे थे । इसके अलावा सरकारी बोरिंग करने की भी शिकायत हुई है ।पुलिस ने सरकारी बोरिंग मशीन को ज़ब्त कर लिया है ।

ज़िला कांग्रेस कमेटी और सांवेर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम चंद गुडडू की और से सीधे निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है । सांवेर में मोती टॉकिज के पास बोरिंग करवाया गया । यह बोरिंग बीजेपी प्रत्याशी ने कराया । यह आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। पुलिस मौक़े पर पहुँची और मशीन को क़ब्ज़े में लेकर थाने गई है। इसके अलावा दूसरी शिकायत एम आर 10 स्थित होटल की है यहाँ पर बस भरकर महिलाओं को लाया गया । सम्मेलन कर वहां साडियां,घड़ी और लिफ़ाफ़े बाँटे गए इसकी शिकायत थाना बाणगंगा को की गई लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की।

Written by XT Correspondent