November 21, 2024

इंदौर पुलिस का यह चेहरा नहीं देखा होगा

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
यूपी के हाथरस में नाबालिग से रेप की घटना के बाद इंदौर पुलिस एक्शन मोड़ मे है । कम्युनिटी पुलिसिंग के ज़रिए अब पुलिस जनता से ज़्यादा संवाद कर रही है। इससे पुलिस की संवेदनशील छवी उभर कर सामने आ रही है।एडिशनल एसपी पश्चिम राजेश व्यास ने खुद मैदान पकड़ लिया है ।

पश्चिम क्षेत्र के एडिशनल एसपी व्यास शाम होते ही जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की निचली बस्ती में टीआई भारत सिंह और महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर अंकिता मंडलोई और कई पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंच गए ।
मौक़े पर महिलाओं, बच्चीयों और सीनियर सिटीज़न से पहले बात कर उनका हाल जाना फिर सोशल डिसटेंसिंग का पालन, मास्क लगाने का महत्व बताया गया।
क्षेत्र में बीट के पुलिसकर्मियों को बुला कर न केवल सबसे परिचय कराया बल्कि खुद का मोबाईल नंबर पब्लिक को देते हुए बीट इंचार्ज का मोबाइल नंबर टीआई भारत सिंह का मोबाइल नंबर महिला सब इंस्पेक्टर अंकिता मंडलोई का नंबर देते हुए किसी भी अपराध की कभी किसी भी समय सूचना देने का कहा ।

महिलाओं से संबंधित अपराध रोकना
महिला सब इंस्पेक्टर अंकिता मंडलोई ने महिलाओं युवतियों को अपना नंबर देकर कहा बच्चीयों का विशेष ध्यान रखे अकेला ना छोड़ें किसी अनजान व्यक्ति के पास न जाने दें । किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत हमें फ़ोन करे।

Written by XT Correspondent