November 24, 2024

इंदौर में मुख्यमंत्री की सभा के लिए बसों के अधिग्रहण पर चुनाव आयोग का नोटिस।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
इंदौर के सांवेर में हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में 6 सौ बसों के अधिग्रहण के मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है ।आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिख कर दोषी के ख़िलाफ़ कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सितंबर माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के लिए सांवेर में हुई थी। इस सभा में लोगों को सभा स्थल सांवेर तक ले जाने के लिए ज़िला प्रशासन ने निजी बसें अधिग्रहीत की थी । इन बसों में डीज़ल भी ज़िला प्रशासन द्वारा भरवाया गया था । इस मामले की शिकायत लॉ स्टूडेंट जयेश गुरनानी ने चुनाव आयोग से की थी । दरअसल बीजेपी ने 26 सितंबर को अख़बारों में विज्ञापन देकर खुद को कार्यक्रम का आयोजक बताया था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में इसे ही मूल आधार बनाया था । आयोग ने शिकायत के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग को नोटिस जारी कर कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Written by XT Correspondent