November 24, 2024

बीजेपी का हुआ सिंधिया से मोह भंग संकल्प पत्र में भी जगह नहीं दी।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने के सात माह बाद ही बीजेपी का महाराज ज्योतिराआदित्य सिंधिया से मोह भंग हो गया है। बीजेपी के संकल्प पत्र में भी सिंधिया को जगह नहीं दी गई है वहीं बीजेपी ने सिंधिया समर्थित 25 पूर्व विधायकों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है ।

महाराज ज्योतिराआदित्य सिंधिया का नाम न फ़ोटो बीजेपी ने अपने चुनाव के संकल्प पत्र में लिया है। इससे यह साबित होता है की बीजेपी का अब महाराज से मोह भंग हो चुका है। आने वाले समय में 25 ग़द्दारों की चुनाव हारने के बाद दुर्गति होना तय है।

मार्च 2020 में बीजेपी ने चलती हुई कांग्रेस की सरकार को महाराज ज्योतिराआदित्य सिंधिया के समर्थक 25 पूर्व विधायकों के साथ मिलकर गिरा दिया था । इसके बाद सिंधिया बीजेपी से सौदेबाज़ी कर राज्य सभा में चले गए । बीजेपी ने जोड़ तोड़ कर सरकार तो बना ली लेकिन प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव की नौबत आ गई । सिंधिया के दबाव में उनके समर्थकों को मंत्री भी बनाना पड़ा । तभी से बीजेपी में असंतोष पनप रहा था ।

मालवा निमाड में बीजेपी की हालत ख़राब
मालवा निमाड की 7 सीटों पर बीजेपी की हालत ठीक नहीं। हाट पिपलिया, सांवेर, आगर मालवा, मंधाता, नेपानगर, बदनावर, सुवासरा में बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

ग्वालियर में सिंधिया के साथ नहीं बीजेपी
ग्वालियर में सिंधिया को बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुँह दिखाने के लिये सपोर्ट कर रहे आंतरिक रूप से सिंधिया का ख़ासा विरोध हो रहा है । ग्वालियर क्षेत्र में सिंधिया समर्थक ग़द्दारों का विरोध शुरू हो गया है ।

Written by XT Correspondent