एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
कोरोना काल में अपने अस्तित्व को लेकर जूझ रहे महेश्वर के बुनकरों की मदद के लिए अब देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रबंधन आगे आया है। एयरपोर्ट पर अब महेश्वर के बुनकरों द्वारा तैयार मास्क का विक्रय किया जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि दो दिन पूर्व हमसे कुछ लोगों ने संपर्क किया था और बताया था कि कोरोना काल में महेश्वर के बुनकरों की आर्थिक हालात खराब है। जिससे उनके सामने अपनी आजीविका चलाने में भी दिक्कत आ गई है। हमने उनकी मदद करने का फैसला लिया। फिर हमें जानकारी मिली कि वे लोग मास्क भी बना रहे है। हमने उनके मास्क को एयरपोर्ट पर विक्रय करवाने का निर्णय लिया।
हमारे एयरपोर्ट पर एक महेश्वरी साड़ी का आउटलेट है। यहां पर संपर्क किया गया है। वे महेश्वरी साड़ी के साथ अब यहां पर मास्क का विक्रय भी किया जाएगा। हमने इसके लिए सैध्दांतिक मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह तक कागजी प्रक्रिया पूरी कर इसका विक्रय शुरू करवा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित नर्मदा किनारे बसे महेश्वर में बुनकरों के हाथ से बनी साड़ियां पूरे विश्वभर में प्रसिद्व है। लेकिन कोरोना कारण यहां पर हालात खराब है। कई बुनकरों ने अब यह काम ही छोड़दिया है। सरकार लगातार बुनकरों को प्रोत्साहित करने के काम कर रही हैं ताकि यह पुरानी कला के कारीगर अपना काम करते रहें।