November 24, 2024

लंदन की युवती की शिकायत पर एक्साइज अफ़सर पर बैठी इन्क्वायरी।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
लंदन की रहने वाली युवती की शिकायत पर एक्साइज ऑफ़िसर पर राज्य शासन ने जाँच बैठा दी है।
युवती ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से जब मदद माँगी थी एक्सपोज़ टुडे ने उस वक़्त इस मामले का खुलासा किया था।

भोपाल में पली बढ़ी लंदन में पढ़ रही युवती दिव्या ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र को पत्र लिख कर अपने पिता शराब ठेकेदार किशन आसुदानी उर्फ़ खगगू की जान बचाने की गुहार लगाते हुए एक्साइज अफ़सर से परिवार की जान को ख़तरा बताया था । दरअसल भोपाल के बैरागढ में शराब ठेकेदार किशन आसुदानी उर्फ़ खगगू ने शराब से जुड़े मामले में गवाही दी थी। इसके बाद से उन्हें आबकारी विभाग के निरीक्षक विवेक त्रिपाठी द्वारा परेशान किया जा रहा था । दिव्या ने सोशल मीडिया पर भी ट्विट शराब के ठेकेदार पिता किशन आसुदानी को आबकारी विभाग के कुछ अफ़सरों द्वारा झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। दिव्या ने पिता की जान का ख़तरा बताते हुए उन्हें बचाने की माँग की। दिव्या के ट्वीट के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई। इस शिकायत के बाद आबकारी विभाग के निरीक्षक विवेक त्रिपाठी पर जाँच बैठा दी गई है।

Written by XT Correspondent