November 23, 2024

मध्य प्रदेश की बेटी ने लिखी कोरोना पर कॉमिक।

एक्सपोज़ टुडे,दिल्ली ।
वैश्विक महामारी कोरोना से जब पूरा देश जूझ रहा था तब छोटे बच्चे भी घर में रह गए थे । इन छोटे बच्चों के बाल मन पर कोरोना को लेकर सही जानकारी देने के उद्देश्य से उन्हें कहानी सुनाते सुनाते पत्रकार ने गो कोरोना गो कॉमिक बुक लिखी दी। यह कॉमिक लिखने वाली है मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले की मूल निवासी और दिल्ली में पत्रकार अलका बरबेले। यह कॉमिक बुक पांच स्कूली बच्चों और एक सुपरहीरो से जुड़ी है। कॉमिक लिखने वाली अलका की स्कूली शिक्षा रतलाम से ही हुई है। अभी वे दिल्ली में नौकरी कर रही हैं। यह बुक 32 पेज की है। इसे यश पब्लिकेशन दिल्ली ने प्रकाशित किया है। अलका के मुताबिक बुक के लिए गोवा सरकार ने 200 सैंपल का ऑर्डर दिया है। सुपरहीरो वीरा देता है कोरोना से बचाव की सीख
कॉमिक बुक में कहानी पांच बच्चे आदि, जूजू, मनी, लड्‌डू और आलू के इर्द-गिर्द है। इसमें सुपरहीरो वीरा है, जोकि बच्चों को सीख देता है। इसमें स्कूल, परीक्षा की स्टोरी है।
वर्क फ्रॉम होम के दौरान आया आइडिया
अलका ने बताया लॉकडाउन के दौरान वे घर पर काम कर रही थीं। वे दिल्ली में 6ठे फ्लोर पर रहती है। आसपास के बच्चे उनके पास आते थे। हर काेई अपनी समस्याओं में व्यस्त था, बच्चों पर किसी का ध्यान नहीं था। दिनभर टीवी देखकर बच्चे कोरोना को लेकर अलग-अलग ख्याल बनाने लगे थे। उसी दौरान कॉमिक बुक लिखने का आइडिया आया था। ताकि बच्चों को सही गाइड कर सके। बच्चों को कहानी सुनाती थीं, तो कैरेक्टर भी मिल गए। कोरोना पर आधारित ये पहली कॉमिक बुक है।

Written by XT Correspondent