November 23, 2024

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम चुनाव के लिए नई मतदाता सूची बनाने के दिए आदेश।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारीयो को आगामी नगरीय निकाय चुनावों हेतु नवीन मतदाता सूची बनाने के आदेश देकर मतदाता सूची बनाने का नवीन कार्यक्रम घोषित किया है अब नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को होगा

पिछले दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दिलीप कौशल ने वरिष्ठ अभिभाषक मनोहर दलाल के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को कानूनी नोटिस भेजकर मतदाता सूची से फर्जी 50 हजार नाम हटाने की मांग की थी। इसके पूर्व नगरीय निकाय चुनावों हेतु प्रकाशित मतदाता सूची की समयसीमा में कौशल द्वारा प्रमाण सहित 500 प्रष्टीय शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत की थी जिस पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की जांच कर करवाई के आदेश राज्य निर्वाचन आयोग को दिये थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कौशल की आपत्ति स्वीकार कर जांच हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयो को भेजी गई थी जिसपर करवाई एवं जांच के चलते नगर निगम द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था जिसको लेकर श्री कौशल द्वारा अपने अभिभाषक मनोहर दलाल के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राज्य।निर्वाचन आयोग को कानूनी नोटिस भेजकर मतदाता सूची दुरूस्त करने की मांग की थी

जिस पर कल 4 जनवरी 2021 को राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए नए सिरे से मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके बाद यह तय हो गया है कि निकाय चुनाव मार्च अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले नहीं कराए जा सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी, 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को होगा।
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति 5 जनवरी तक की जायेगी। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 फरवरी, 2021 को होगा। दावा-आपत्ति केन्द्रों पर 15 फरवरी तक दावे-आपत्ति लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 फरवरी तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को किया जायेगा।

Written by XT Correspondent