November 24, 2024

बैंकॉक में सभी कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव,अब बैडमिंटन प्रेक्टिस शुरु।

एक्सपोज़ टुडे, बैंकॉक(थाईलैंड)
बैंकॉक(थाईलैंड)में 3 बैडमिंटन स्पर्धाओं में हिस्सेदारी करनेवाले *सभी 824 लोगों के* ग्रीन झोन एकांतवास बबल कोविड-19टेस्ट *नेगेटिव* आई जिसमें भारतीय खिलाड़ी दल भी शामिल है, खिलाड़ियों ने कडे नियमों के बीच ट्रेनिंग और अभ्यास शुरू कर दिया है,
ग्रीन झोन बबल में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और फिजियो, अंपायर, लाइन जज, विश्व बैडमिंटन महासंघ(BWF)और थाईलैंड बैडमिंटन एसोसिएशन आँफिशियल्स, मेडिकल स्टाँफ एवं टेलीविजन प्रोडक्शन दल शामिल है, खिलाड़ी ट्रेनिंग और अभ्यास, खेल के दौरान ,यहाँ तक की होटल में भी फिजियो, सपोर्टिंग स्टाँफ से नही मिल सकते हैं, *200 खिलाड़ी* और सपोर्टिंग स्टाँफ 3दिन होटल के अपने-अपने कमरों में ही रहे,
होटल, बस और स्टेडियम एवं वापसी के लिये बी.डब्ल्यू. एफ.प्रोटोकॉल के काफी सख्त नियम है, टेस्ट नेगेटिव होने के बाद भी खिलाड़ियों और फिजियो को आपस में नही मिलने देने से सभी काफी परेशान है तो अधिकतर परेशानियों को झेल कर भी खुश है कि उन्हें स्पर्धाओं में खेलना मिल रहा है
*साइना नेहवाल ने आलोचना की और राहत की मांग की*
ओलंपिक कांस्य पदक प्राप्त भारत की राष्ट्रीय विजेता साइना नेहवाल ने तो स्पर्धाओं के लिए बनाये सख्त प्रोटोकॉल नियमों की एक के बाद एक ट्वीट कर आलोचना कीऔर BWF से छूट देने का आग्रह किया है,
30वर्षीया साइना ने कहा जब टेस्ट नेगेटिव है तो हम अपने प्रशिक्षक, फिजियोऔर स्पोर्ट स्टाँफ का फायदा क्यों नही ले सकते हैं !! पूरे *3 सप्ताह* हम उनके बिना कैसे बेहतर खेल दिखा सकेगें ? मार्च से शुरु ओलंपिक पात्रता स्पर्धाओं की तैयारी कैसे कर सकेंगे ?
पूरी टीम को अभ्यास और जिम के लिये *सिर्फ 1-1घंटा* ही मिल रहा है! हमें वार्मअप, कूलडाउन,स्ट्रेचिंग आदि के लिए भी समय नही दे रहे है,
हमने फिजियोऔर ट्रेनर को यहां लाने के लिए काफी खर्चा किया है,हम उनकी मदद नही ले सकते तो यह हमें पहले ही बता देना था,
भारतीय बैडमिंटन संगठन(BAI)मीडिया के मुताबिक भारतीय टीम को जिम के लिये दोपहर 2 से 3 बजे एवं अभ्यास के लिये शाम 7 से 8 बजे तक का समय दिया गया है,खिलाड़ी, फिजियो को अपने कमरे में ला सकते है, लेकिन उसके लिये उन्हें पहले आवेदन देकर अनुमति लेनी होगी,
*भारत के 17 खिलाड़ी*
भारत के 17 खिलाड़ियों को 2थाईलैंड खुली सुपर 1,000 स्पर्धाओं में प्रविष्ट मिली है, पुरुष एकल में 7 भारतीय खिलाड़ी है, जिसमें से विश्व नंबर 27 लक्ष्य सेन हट गये है,पुरुष युगल में भारतकी 3 जोडियां और मिश्रित युगल में 2 जोडी खेलेगी, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी विश्व नंबर 10 है,
*कोरोना प्रकोप की वजह से सख्ती*
BWF ने साइना नेहवाल का निवेदन मिलने की पुष्टि की लेकिन कहा कि सभी के लिये एक जैसे नियम है, BWFने BAIको भी इस संबंध में सूचित कर दिया है
राजधानी बैंकॉक सहित थाईलैंड में कोरोना संक्रमण काफी फैला हुआ है, वहाँ रोजाना सैकडों संक्रमित निकल रहे है तो, सावधानी जरूरी है,कोविड 19के प्रोटोकॉल लागू किये है, हम चाहते है कि स्पर्धाओं की तो शुरुआत हो,
14 दिन के देखरेख अवधि दौरान भी कुछ और बार कोविड-19टेस्ट होगें,
विश्व नंबर 30और
भारत के राष्ट्रीय विजेता *सौरभ वर्मा* ने स्मैश को बताया कि हमें प्रेक्टिस और जिम के लिये 1-1घंटा दिया है, जिम में एक समय में सिर्फ 15खिलाड़ियों को ही अनुमति है, ड्राँ के अनुसार सौरभ वर्मा को 12 जनवरी से शुरु *योनेक्स थाईलैंड खुली* सुपर -1,000 स्पर्धा के पहले दौर में हमवतन विश्व नंबर 14 किदम्बी *श्रीकांत* से खेलना है, इनमें जो जीतेगा, वह दूसरे दौर में आठवें क्रम के मलेशिया के ली जि जिआ या भारत के ही *एच.एस.प्रणय* से खेलेगा,
विश्व कांस्य पदक विजेता, विश्व नंबर 13 *बी.साईप्रणीत* खुश है कि 10 महीनों के बाद स्पर्धाओं में खेलने को मिलेगा,
विश्व विजेता *पी.वी.सिंधु* 2 माह इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर लंदन से ही बैंकॉक पहुंची है,25 वर्षीया सिंधु का कहना है कि उसका आत्मविश्वास बढा है और वे बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है, वे बैंकॉक से स्वदेश हैदराबाद आएगी, वापस इंग्लैंड नही जाएगी
बैंकॉक में 12 से 17 जनवरी योनेक्स थाईलैंड खुली के बाद 19 से 24 जनवरी तक टोयोटा थाईलैंड खुली सुपर-1,000 बैडमिंटन स्पर्धा होगी, फिर 27 से 31जनवरी तक विश्व टूर फाइनल्स -2020 बैडमिंटन स्पर्धा है जिसमें चुनिंदा (पात्रता)खिलाड़ी ही हिस्सा लेगें, तीनों 2020की स्पर्धाएं है।

Written by XT Correspondent