एक्सपोज़ टुडे,उज्जैन ।
प्रदेश सरकार ओर कमिश्नर उज्जैन आनंद शर्मा की भू माफ़िया विरोधी मुहिम रंग लाने लगी है। उज्जैन ज़िला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।
माफियाओं के खिलाफ ज़िला प्रशासन ने कारवाई करते हुए बेशक़ीमती 26 बीघा जमीन के जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 450 करोड़ रूपए है अवैध कब्जा माफियाओं से मुक्त करा कर सरकार ने अपने कब्जे में ली।
यह जमीन पूर्व में नरेश जिनिंग फैक्ट्री की बताई गई है। लंबे से समय से भू माफिया के दांतों में फँसी करोड़ों की ज़मीन सरकार को फिर से मिल गई है । अब सरकार का इस जमीन पर आधिपत्य हो गया है ।
ज़मीन को भू माफियाओ से मुक्त कराने के लिए एडिएम नरेंद्र सूर्यवंशी
एडिशनल एसपी अमरेन्द्र सिंह सदलबल पहुँचे। इसके बाद ज़मीन पर से अतिक्रमण हटा कर क़ब्ज़ा लेने की कारवाई की गई ।