एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (पीआरटीएस) इंदौर में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक एवं निदेशक पीआरटीएस इंदौर श्री जी जी पांडे, आईपीएस के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के मार्गदर्शन मे *दिनांक 12 से 14 जनवरी 2021* तक तीन दिवसीय ऑनलाइन (पांचवा) वेबिनार – जो कि साइबर अवेयरनेस से संबंधित है प्रारंभ किया गया, जिसमे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 30 प्रतिभागी जो इस वेबिनार के माध्यम से जुडे हुए थे।
*पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी* द्वारा वेबिनार में जुडे समस्त जिलों के प्रतिभागियों को इस विषय से परिचय करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।
ऑनलाईन वेबिनार में *प्रो. गौरव रॉवल साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट* के द्वारा साइबर क्राइम और इसके प्रकरो तथा साइबर हाइगिन जैसे पासवर्ड सुरक्षा, डेबिट / क्रेडिट कार्ड्स एहतियात, मोबाइल फोन के लिए एंटी वायरस जैसे विभिन्न पहलुओं को शामिल किया । तथा डार्कनेट पर डेबिट / क्रेडिट कार्ड की जानकारी बेचने और खरीदने के बारे में भी सभी को अवगत कराता है । उन्होंने ईमेल या फेसबुक आईडी, पासवर्ड, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड का उपयोग करके पहचान की चोरी की जानकारी दी ।
प्रशिक्षुओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस सत्र के लाभ के माध्यम से साइबर दुनिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सीखा। प्रतिभागियों द्वारा संबंधित विषयों के एक्सपर्टस से विषय संबंधी कई प्रश्न पूछे गये जिनका उत्तर साईबर एक्सपर्टस श्री गौरव रावल द्वारा दिया गया।
ऑनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में *उप पुलिस अधीक्षक श्री राजिन्दर सिंह वर्मा,* इंस्पेक्टर-इंदल सिंह पंडितिया, सब इंस्पेक्टर अमित सस्तिया, सहायक सब इंस्पेक्टर संजीव तिवारी, सहायक सब इंस्पेक्टर- देवेंद्र सिसोदिया, सहायक सब इंस्पेक्टर अजय श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल नवीन राठौर, हेड कांस्टेबल आकाश विनायक, हेड कांस्टेबल अमित कलाम, हेड कांस्टेबल रत्नेश पाण्डेय एवं पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के समस्त अधिकारी /कर्मचारी व प्रशिक्षण स्टॉफ प्रतिभागी गण उपस्थित रहेl