April 28, 2025

महिला सुरक्षा सम्मान के लिए जीआरपी ने की नई पहल।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर ।
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान शुरू किया गया है । इसके तहत इंदौर के
थाना जीआरपी द्वारा महिला सुरक्षा अभियान “सम्मान” के अंतर्गत,ऑटो ड्रायवर वेंडर, कुली को कर्त्तव्यों के विषय में जानकारी दी गई । रेल्वे स्टेशन इंदौर पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी तथा महिला अपराध या अपराध की आशंका के समय करने वाली कार्यवाहियों व सावधानियों से अवगत कराया गया । इस दौरान एसपी रेल किरण लता केरिकटटा और टीआई गायत्री सोनी मौजूद रही । एसपी ने बताया प्रशिक्षण के दौरान #aslihero के बारे में जानकारी दी गयी साथ रेलवे स्टेशन इंदौर पर कर्तव्य पालन करने हेतु. शपथ ली गई ! एसपी ने बताया महिला सम्मान और महिलाओं को सुरक्षा दिलवाना पहली प्राथमिकता है । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 जनवरी तक जारी रहेगा ।

Written by XT Correspondent