एक्सपोज़ टुडे,इंदौर ।
इंदौर एसपी हेड क्वार्टर के पद पर आईपीएस अरविंद तिवारी ने चार्ज लिया । एसपी श्री तिवारी पूर्व में इंदौर सीएसपी कोतवाली और एडिशनल एसपी क्राइम, एडिशनल एसपी महू, एसपी एजेके के पद पर रह चुके हैं। उनकी पोस्टिंग इससे पहले एडिजी इंदौर के ऑफिस में एआईजी के पोस्ट पर थी । श्री तिवारी की गिनती पुलिस विभाग के तेजरार अफ़सरों में होती है । तिवारी की पहचान टेक्नोलॉजी फ़्रेंडली ऑफ़िसर के रूप में भी है।
इंदौर में एडिशनल एसपी क्राइम की पोस्ट पर रहते उन्होंने कई बड़े सनसनीख़ेज़ मामलों का खुलासा किया था ।
मां बाप के हत्यारे बेटे को दबोचा
तिलक नगर में हुए जैन दंपति के
डबल मर्डर का खुलासा चंद घंटों में कर हत्यारे बेटे को गिरफ़्तार कर लिया था ।
उप संचालक शिक्षा की हत्या के आरोपी को दबोचा
तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाली शिक्षा विभाग की उपसंचालक और उनकी बहन की हत्या कबाड़ी ने कर दी थी । इस हत्याकांड को सुलझाने की लिए भी एसपी श्री तिवारी की मदद ली गई थी ।
उज्जैन के किडनी रैकेट का पर्दाफ़ाश
एसपी तिवारी 2007 में उज्जैन में सीएसपी कोतवाली थे उस वक़्त बहुचर्चित अंतर्राज्यीय किडनी रैकेट का खुलासा किया था । इस रैकेट
से जुड़े कई रसूखदार इंदौर, अहमदाबाद मुंबई तक के थे लेकिन पुलिस ने कारवाई कर आरोपियों को धर दबोचा ।