April 5, 2025

जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है नशा, युवाओं के लिए घातक -गोविंद मालू।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
आज की युवा पीढ़ी जिसमें युवतियां भी शामिल है, जो अपने मन को उन्मुक्त करने के लिए अनजाने में शौकिया विभिन्न प्रकार की नशे की चपेट में आ जाते है और फिर इसके आदी हो जाते हैं, जो जीवन को बरबादी की ओर अग्रसर करता है। इससे बचने के लिए हमें नशे से सदैव दूर रहने की नितांत आवश्यकता है। श्री गोविन्द मालू, पूर्व उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम ने
मानस भवन में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान की दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही ।

मानस भवन इन्दौर में श्री शुध्दि नशामुक्ति केन्द्र के व्दारा 29 जनवरी से लगाई गई दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आज समापन हुआ प्रदर्शनी में में नशा जीवन को तो बर्बाद करता ही किन्तु इससे पूरे परिवार को जो नशे का सेवन भी नहीं करते उन सब को बरबादी की ओर ले जाता है।

इस अवसर पर श्री मालू ने कहा कि जनता को संदेश देने का यह एक बहुत सशक्त और सफल प्रयास है। उन्होंने बताया कि श्री मालू जी, ने इस अवसर पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में नशे पर आधारित संदेशात्मक चित्रों का अवलोकन करते हुए सामाजिक न्याय विभाग के फोटोग्राफर श्री शरद श्रीवास्तव की सराहना की। साथ ही मानव सेवा के रुप में इसे निरंतर जारी रखने का सुझाव भी दिया।
महात्मा गांधी जी जिन्होंने नशामुक्ति के लिए सदैव कार्य कर नशामुक्त भारत की कल्पना। इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Written by XT Correspondent