April 6, 2025

मध्यप्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने अरूण राठौर।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
मध्यप्रदेश जनसम्पर्क अधिकारी संघ का पुनर्गठन किया गया है। संघ के नये अध्यक्ष अरूण राठौर होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी संघ में श्री पंकज मित्तल और श्री राजेश बैन को उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्री के.के. जोशी और श्री अनिल वशिष्ट को सचिव तथा श्री अनुराग उइके एवं श्री महेश दुबे को सहसचिव बनाया गया है। कोषाध्याक्ष श्री संतोष मिश्रा होंगे।
संघ की कार्यकारिणी में श्री मुकेश मोदी, श्री क्रांतिदीप अलूने, श्री लक्ष्मण सिंह,श्री नीरज शर्मा, श्री रामसिंह मीणा, श्री अशोक मनवानी, श्री अजय वर्मा, श्री मनोज पाठक, श्री अवनीश सोमकुंवर, श्रीमती बिन्दु सुनील, श्रीमती सुनीता दुबे, श्रीमती बबीता मिश्रा, श्री समरजीत सिंह चौहान, श्री मुकेश दुबे, श्री आशीष शर्मा, श्री दुर्गेश रायकवार, श्री ऋषभ जैन, श्री अंकुश मिश्रा, श्री राजेश पाण्डेय, श्री प्रदीप वाजपेयी और श्री वीरेन्द्र गौर को शामिल किया गया है।

Written by XT Correspondent