November 22, 2024

आर्मी इंटेलीजेंस और आबकारी विभाग इंदौर ने आर्मी कैंटीन के नाम से बिक रही नकली शराब पर की कारवाई।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।महू क्षेत्र में अवैध मिलावटी शराब बेचने की शिकायत कई दिनों से प्राप्त हो रही थी जिस पर आबकारी विभाग नजर बनाए हुए  था ।आर्मी इंटेलिजेंस से भी इस संबंध में  कुछ संकेत प्राप्त  हो रहे थे।  महू के इंदौर नाका पर आर्मी इंटेलिजेंस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के लिए   सहायक आयुक्त आबकारी  राजनारायण सोनी द्वारा एक टीम का गठन किया।

इंदौर कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव दिवेदी व सहायक जिला आबकारी अधिकारी गिरीश प्रताप सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में आबकारी महू के उपनिरिक्षक के. सी.रोइवाल व मनीष राठौर तथा आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने सादा कपड़ो में अपने बल के साथ मुखबिर से प्राप्त सूचना के बताए स्थान पर दबिश दी।मौक़े पर तीन आरोपी अपने बैग में अवैध मदिरा ले कर खड़े थे, जैसे ही उन से पूछताछ की गई एक आरोपी भागने लगा जिसे उपनिरिक्षक मनीष राठौर ने तेज दौड़ लगा कर पकड़ा। इस दौरान श्री मनीष को चोट भी लगी।आरोपी प्रदीप पवार , अंकित वर्मा एवम हर्षवर्धन वर्मा के आधिपत्य से कैंटीन को प्रदाय की जाने वाली मिलट्री की संदिग्ध मदिरा जप्त की गई ।जप्त मदिरा पर ओल्ड मोंक रम अंकित है।जिस पर” for sale in Delhi” “और “for sale in csd”अंकित हो mohanmeakins ब्रेवरीज mohannagar गाजियाबाद से भरी गई है।आरोपी की निशान देही पर नारायण यादव, जो इनका साथी था , को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से जप्त मदिरा 50 बल्क लीटर से अधिक होने से व मिलावटी

Written by XT Correspondent