एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
कोरोनाकाल में लंबे अर्से बाद हो रहा प्रशिक्षण,देशभर के 336आईएएस होंगे शामिल
भोपाल: कोरोना काल में लंबे समय से टल रही आईएएस अफसरों की इंडक्शन ट्रेनिंग अप्रैल-मई माह में होंने जा रही है। इसमें मध्यप्रदेश के 336 अफसर शामिल होंगे।
लाल बहादुर शस्त्रीय राष्टÑीय प्रशासन अकादमी मसूरी में यह प्रशिक्षण होगा। यह आईएएस अधिकारियों का 123 वी इंडक्शन ट्रेनिंग होगी। प्रशिक्षण पांच अप्रैल से शुरु होगा और 14 मई तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को सुशासन के गुर सिखाए जाएंगे। मैदानी पदस्थाना के दौरान सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, प्रबंधन, राजस्व से जुड़े मामलों के निराकरण का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक सप्ताह के लिए विदेश भ्रमण भी इस दौरान कराया जाएगा। कोरोनाकाल में एक लंबे अर्से बाद यह ट्रेनिंग हो रही है।
ये अफसर होंगे शामिल-
2015 बैच के आईएएस- गोपाल चंद्र डांड,
2016 बैच के अमर पाल सिंह, प्रबल सिपाहा, सत्येन्द्र सिंह,शशि भूषण सिंह, शीलेन्द्र सिंह, 2017 बैच के संजय कुमार, 2018 बैच के अवधेश शर्मा, कुमार पुरुषोत्तम, सुभाष कुमार द्विवेदी, कृष्ण देव त्रिपाठी, अरविंद कुमार दुबे, नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, 2019 बैच के केदार सिंह, राजेश बाथम, संतोष कुमार वर्मा,दिनेश कुमार मौर्य, विवेक सिरोतिठया, राजेश कुमार ओगरे, अरुण कुमार परमार, भारती ओगरे, विकास मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, मीनाक्षी सिंह, मनीषा सेतिया, नीरज कुमार वशिष्ठ, किशोर कान्याल, रूही खान, पवन कुमार जैन, कैलाश वानखेड़े, अमर बहादुर सिंह।