एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
जेल में लोकायुक्त का छापा जेल स्टाफ़ कैदी के परिजनों से मुलाकात कराने को लेकर मांग रहे थे 25 हजार की रिश्वत।परिजनों की शिकायत पर इंदौर लोकायुक्त ने की कार्रवाही।
विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर में शिकायतकर्ता जितेंद्र सोलंकी, निवासी ग्राम खजुरिया, तहसील हातोद, जिला इंदौर द्वारा यह शिकायत की गई थी कि उसके मित्र दिलीप चौकसे के विरुद्ध थाना किशनगंज में जून 2020 में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई से उसका मित्र संतोष चौकसे, उप जेल, महू मे बंद है। संतोष चौकसे को जेल में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जेल का स्टाफ लगातार पैसे की मांग कर रहा था जिसमें पहले भी संतोष चौकसे की ओर से जेल स्टाफ को पैसे दिए गए थे किंतु संतोष चौकसे द्वारा अब और पैसे नहीं देने तथा लोकायुक्त में शिकायत करने की बात शिकायतकर्ता से की गई थी। जब शिकायतकर्ता जितेंद्र सोलंकी से उप जेल मऊ के प्रहरी अजेंद्रसिंह राठौर द्वारा फिर से राशी रुपए 25,000 की मांग की गई तो इस शिकायत पर आज दिनांक 01.03.2021 को लोकायुक्त की टीम जेल महू के प्रांगण में पहुंची तो आरोपी प्रहरी अजेंद्रसिंह राठौर द्वारा शिकायतकर्ता से जेल में कार्यरत सफाईकर्मी मनीष बाली को पैसे देने को कहा जिसके कहने पर आरोपी मनीष बाली को लोकायुक्त की टीम द्वारा राशि रुपया ₹25,000 लेते हुए पकड़ा गया कार्रवाई अभी जारी है।