November 22, 2024

बीमा करने वाली युवती ने अफ़सर के फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार कर उन्हें बनाया पति। पीड़ित पुलिस की शरण में ।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
एक युवती विदेश जाने की ललक में पासपोर्ट बनवाने के लिए जालसाजी का ऐसा तानाबाना बुना और फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार कर एक अफ़सर को अपना पति बता दिया। जो की पहले से ही शादीशुदा है। अफ़सर ने थाने पर शिकायत की शिकायत देख पुलिस भी दंग रह गई। दरअसल हुआ यह कि पिछले दिनों प्रशासनिक अफ़सर संतोष पिता रूमालसिंह वर्मा ने ओमेक्स सिटी निवासी हर्षिता अग्रवाल (32) के खिलाफ लसूड़िया थाने में शिकायत की। उसका कहना था कि हर्षिता उन्हें पहले से जानती है।
इसी का फायदा उठाते हुए उसने 1 जनवरी 2014 को फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिये उनके नाम को बिना किसी वैधानिक आधार के धोखाधड़ी की नीयत से जानबूझकर अपने वोटर आईडी कार्ड क्रमांक यूए-16745008 में दर्ज करवा लिया, जबकि उनका हर्षिता से पति के रूप में कोई संबंध नहीं है। वह (संतोष) खुद पहले से ही शादीशुदा है, जिसकी जानकारी हर्षिता को थी।
हर्षिता की चालाकी यहीं नहीं रुकी, उसने इसी फर्जी वोटर आईडी कार्ड (जिसमें वे उसके पति के रूप में दर्ज हैं) को पासपोर्ट बनवाने के लिए रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में एक झूठे आवेदन के साथ दे दिया। वेरिफिकेशन के लिए जब आवेदन की तस्दीक हुई तो उन्हें सच्चाई का पता चला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच में आरोप सही बाते हुए हर्षिता के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Written by XT Correspondent