November 23, 2024

बिजली बिल बकाया होने पर विधुत वितरण कंपनी ने कर दी बाइक नीलाम।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
विधुत वितरण कंपनी के इतिहास में पहली बार एक बकायादार की बाइक कुर्क की गई, इसके बाद उसकी पदेन तहसीलदार ने बोली लगाई, उक्त बाइक का विक्रय कर बिजली बिल राशि विधिवत वसूल की गई।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर ग्रामीण के अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने बताया कि बकायादारों से राशि नियमानुसार एवं विधि सम्मत वसूली जा रही है। देपालपुर क्षेत्र में कार्यपालन यंत्री श्री आकाश बंसल एवं सहायक यंत्री श्री विजय कुमार बकायादारों से सतत संपर्क कर राजस्व एकत्रित कर रहे है। इसी क्रम में इंदौर जिले के जामगोदा- चंबल(गौतमपुरा) की उपभोक्ता श्रीमती जानकी बाई पर 42 हजार की बकाया राशि होने पर पदेन तहसीलदार व इंजीनियर श्री विजय कुमार ने बाइक क्र. एमपी 09 एनवाय-2487 को कुर्क किया था। इसके बाद तय समय में भी बकायादार ने राशि जमा नहीं करने पर नीलामी तिथि 18 मार्च तय की गई। इसमें तीन बोलीदार आए। बाइक की नीलामी रकम न्यूनतम 15 हजार तय की गई, सबसे ज्यादा बोली लगाने पर गौतमपुरा के श्री सोमेश कुमार नागेश्वर के नाम बाइक नीलाम की गई है। इंदौर आरटीओ को उक्त बाइक अब सोमेश कुमार के नाम करने के लिए बिजली कंपनी की ओर से सूचना दी जा रही है। बकाया राजस्व संग्रहण के लिए की गई इस प्रभावी कार्रवाई की मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर, निदेशक श्री मनोज झंवर है।

Written by XT Correspondent