April 21, 2025

महाराष्ट्र सरकार के नोटिफिकेशन नहीं होगा प्रभाव। मध्यप्रदेश में होगी ऑक्सीजन की सप्लाई।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
कोरोना महामारी के बीच यह खबर कुछ राहत देने वाली है।
इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल द्वारा लगाई गई याचिका पर अंतरिम राहत देते हुए मध्यप्रदेश में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई के आदेश जारी करते हुए कहां की सप्लायर महाराष्ट्र सरकार के अध्यादेश से प्रभावित हुए बिना सप्लाई जारी रखें। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर के न्यायमूर्ति श्री सुजॉय पॉल एवं श्री शैलेंद्र शुक्ला जी की खंडपीठ ने आदेश किया। याचिकाकर्ता एम वाय हॉस्पिटल की ओर से तर्क अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने रखें केंद्र सरकार की ओर से श्रीमती भाग्यश्री सुगंधी एवं सप्लायर आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स की ओर से अधिवक्ता अक्षय सप्रे ने पक्ष रखा।

Written by XT Correspondent