November 22, 2024

मुख्यमंत्री की बैठक में हुआ तय,दस दिन तक रहेगा लॉक डाउन।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
प्रदेश में कोरोना महामारी तेज़ी से फैल रही है। इंदौर भोपाल में मरीज़ों की संख्या सर्वाधिक है। इसके अलावा छोटे ज़िलों में भी कोरोना फैलने लगा है। बढ़ती महामारी को देखते हुए सरकार को बड़ा निर्णय लेना पड़ा । इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) में १९ अप्रेल की सुबह ६ बजे तक निरंतर रहेगा लाक्डाउन रहेगा।
Covid १९ महामारी की रोकथाम के क्रम में बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) १९ अप्रेल सुबह ६ बजे तक निरंतर रहेगा लाक्डाउन।बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में १२ अप्रेल की रात से २२ अप्रेल की सुबह तक रहेगा लाक्डाउन। माननीय मुख्यमंत्रीजी की ज़िला आपदा प्रबंध समितियों के साथ १० अप्रेल को हुई विडीओ कॉन्फ़्रेन्स में ज़िला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया फ़ैसला।सम्बंधित ज़िला कलेक्टर/दंडाधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा १४४ CrPC में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे।

Written by XT Correspondent