एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
भोपाल के जे पी अस्पताल के डॉक्टर के साथ बदतमीजी होने पर हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ़ घबराया हुआ है। सीनियर डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव (एमडी) सदमे में है और उन्होंने शासकीय सेवा से अपने इस्तीफ दे दिया है। पूरा स्टाफ इस घटना के विरुद्ध में हड़ताल पर जा सकता है।
आज कुछ नेता जी लोगों ने जेपी हॉस्पिटल में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। अस्पताल में हंगामा कर डॉक्टरों को धमकाया और आम जनता को परेशान भीं किया । जे पी अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। लॉक डाउन के नियम केवल आम जनता के लिए है नेताओं ने कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले रखा है, उनको घर से बिना कारण निकलने की अनुमति दी गई थी , या फिर हंगामा करने के लिए सक्षम अधिकारी से लिखित में अनुमति ली थी।। *क्या कलेक्टर धारा 188 में कानूनी कार्रवाई करेंगे*।
कुछ लोग के साथ नेताजी जेपी अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को धमकाया और तनावपूर्ण माहौल के निर्मित कर दिया इससे आसपास के आने वाली भयभीत हो गए।
कुछ लोगो के लिए राजनीति जरूरी है। मानवता से इनका कोई नाता नहीं है जब पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। तब कुछ लोगो को अपनी राजनैतिक रोटियां सेकना ज्यादा फायदेमंद दिख रहा है। डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ जहा लोगो की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है वही कुछ नेता अपनी राजनैतिक अंकक्षाओ को परवान चढ़ा रहे है। आज के इस परिदृश्य में मानवता और नैतिकता को एक तरफ रखकर नेता जी डॉक्टरों और अन्य सेवा स्टाफ को धमाका रहे है।