November 15, 2024

अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन रात लोगों की सेवा में लगे हैं यह फ़रिश्ते।

एक्सपोज़ टुडे,मंदसौर।
कोविड महामारी की दूसरी लहर ने लोगों में इतना ख़ौफ़ पैदा कर दिया है,कि लोग घरों में खुद को कैद कर सुरक्षित रख रहे है। सामाजिक दूरी बनाकर बीमारी से बचने के प्रयासों के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फ़रिश्ते बनकर सामने आ रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं । ऐसी ही एक सामाजिक कार्यकर्ता रानू भावसार हैं। जो जिला चिकित्सालय के वेक्सीनेशन सेंटर पर निस्वार्थ भाव से अपनी टीम के साथ सेवाएं दे रहीं है।पिछले दो माह से वह पूरी सजगता से लोगों को वेक्सीनेशन के साथ मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहीं है।
बगेर मास्क लगाए घूमते लोगों को मास्क वितरण कर उन्हें भी वायरस की भयावहता से परिचित करवाती है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 20 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया है। इसके साथ ही वह अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले अस्थाई वेक्सीनेशन सेंटरों पर भी सेवाएं दे रहीं है। भावसार धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित वेक्सीनेशन सेंटरों पर उन्होंने सेवाएं दीं तथा गंभीर संक्रमित लोगों को अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती करवाया।
रानू के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा आज हर व्यक्ति कर रहा है। रानू कोविड संक्रमण के अलावा भी अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भी मदद कर रहे है। किसी को खून की जरूरत होने पर उसे खून उपलब्ध कराते है तो किसी को दवाइयों के लिए पैसे न होने पर सामाजिक तौर पर अथवा प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय कर सहयोग कर रहे है। महामारी के इस दौर में समाज को रानू जैसे सिपाहियों की सख्त जरूरत है।

यहा तक की रानू को सेवा देते देख वहा आ रहे युवा अपने माता पिता को ले कर रानू को देख आगे आकर कहते हैं हम भी आपके साथ मदद करवाना चाहते हैं । ओर रानू की टीम में ऐसे लोग जुड़ते जा रहे हैं जो निस्वार्थ भाव से जनता के बीच काम करने में तत्पर दिखाई दे रहे हैं ।

Written by XT Correspondent