November 22, 2024

निगम ने कोविड मरीज़ों के परिजनों के ठहरने के लिए हाट बाजार ढक्कन वाला कुआं के पास की व्यवस्था।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है, इसके साथ ही इंदौर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमआरटीबी हॉस्पिटल और एमटीएच हॉस्पिटल में कोविड के मरीज़ उपचारत हैं। उनके परिजन प्रायः धूप और खुले में परेशान होते हैं।

प्रशासन द्वारा ढक्कन वाला कुआं स्थित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं हॉट बाजार परिसर में इन लोगों के रूकने की व्यवस्था कराई गई है।

नगर निगम कमिश्नर प्रतीभा
पाल ने बताया कि इन्दौर में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों की भी चिंता करते हुए, ढक्कन वाला कुआं परिसर में स्थित ग्रामीण हाट बाज़ार का निरीक्षण किया। इसी क्रम में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमआरटीबी हॉस्पिटल और एमटीएच हॉस्पिटल में कोविड के मरीज़ उपचारत है और यहाँ मरीज़ों के परिजनों के लिए ढक्कन वाला कुआं स्थित हाट बाजार में निगम द्वारा ठहरने हेतु टेंट, बिस्तर की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, दोनों समय भोजन, चाय-पानी और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही मरीजों के परिजनों को गर्मी से बचने हेतु बड़े स्थान पर टेंट लगाकर एवं पंखे की भी व्यवस्था की गई है साथ ही बैठने हेतु कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है, यहां पर ठहरने वाले मरीजों के परिजनों के लिए नहाने हेतु भी सुविधा घर की व्यवस्था की गई है।

Written by XT Correspondent