November 13, 2024

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार बनी ममता बनर्जी मुख्यमंत्री।

एक्सपोज़ टुडे,कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस से ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री की शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

2011 में ममता बनर्जी ने पहली बार मुख्यमंत्री की शपथ ली इसके बाद वे दूसरी बार 2016 में चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री बनी, तीसरी बार 5 मई 2021 को मुख्यमंत्री की शपथ ली ।
पूरे देश की नज़र पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव पर रही । केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया हुआ था । यहाँ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों ने बीजेपी के समर्थन में रैली की । चुनाव कैंपेन में हिस्सा लिया। लेकिन बीजेपी विधानसभा चुनाव जीत नहीं सकी। कुल विधानसभा सीट 292 हैं तृणमुल कांग्रेस ने 213 पर जीत दर्ज कराई है।

क्षेत्रीयता हावी
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय राजनीति का प्रभाव देखने को मिला। देश की सबसे बड़ी भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्रवाद के कारण मुँह की खानी पड़ी ।

*पूरे चुनाव में टीएमसी का* *खेला होबे का नारा और गाना* *बहुचर्चित रहा । यह गाना टीएमसी के युवा वोटर्स में बेहद लोकप्रिय हो चुके ‘खेला होबे’ गीत को 25 साल के सिविल इंजीनियर और टीएमसी के युवा नेता देबांगशु भट्टाचार्ज ने लिखा है। खुद ममता बनर्जी ने इसका इस्तेमाल शुरू किया तो बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने भी ‘खेला होबे’ के जरिए ही ममता को जवाब दिया। ‘खेला होबे’ गीत की लोकप्रियात बढ़ने के साथ ही यह चर्चा होने की लगी देवांशु ने मात्र 20 मिनट में तैयार किया था । 20 मिनट में तैयार किया यह गाना युवाओं समेत पूरे पश्चिम बंगाल में छा गया

Written by XT Correspondent