November 22, 2024

मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने जारी की अनलॉक की एडवाइज़री। कलेक्टरों का लेना होंगे ज़िले में निर्णय।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
1 जून से खुलने वाले अनलॉक 1 को लेकर गृह विभाग ने जारी किए एडवाइजरी।
एडवाइजरी के तहत जिले के कलेक्टरों को निर्णय लेना होगा।
राशन, दुग्ध, सब्जी और कॉलोनियों की दुकान खुल सकेंगी। वहीं
थिएटर, स्विमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट और ऑडिटोरियम रहेंगे बन्द । स्कूल, कॉलेज भी रहेंगे बन्द, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
धार्मिक स्थल में एक बार में 4 से ज्यादा लोगों को नही होगी अनुमति
शादी समाहरोह में 20 लोगों स्व ज्यादा की नही होगी अनुमति
अंतिम संस्कार में 10 से ज्यादा लोग नही हो सकेंगे शामिल
हर रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू, शनिवार शाम 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
प्रदेश के गांव को भी बांटा गया रेड, येलो और ग्रीन जॉन में
परिवहन भी किया गया कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत शुरू
ऑटो और टैक्सी में नही बैठ सकेंगे 2 सवारियों से ज्यादा लोग।

Written by XT Correspondent