April 19, 2025

नगर निगम कमिश्नर सस्पेंड।

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
राज्य शासन द्वारा आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर भगवानदास भुमरकर को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अव्हेलना करने पर निलंबित कर दिया गया है। भुमरकर (मूल पद संपादक, मध्‍यप्रदेश माध्‍यम) पर दीनदयाल अन्‍त्‍योदय रसोई योजना सहित अन्‍य कार्यों में लापरवाही करने का दोषी पाया गया हैं।
निलंबन अवधि में भुमरकर का मुख्यालय संचालनालय नगरीय प्रशासन विकास भोपाल रखा गया है।


Written by XT Correspondent