November 25, 2024

टीआई ने थाने से शुरू करा दी कोविड हेल्प लाइन, 1 हज़ार लोगों को लगवा दी वैक्सीन।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
पुलिस थाने से चलती है मेडिकल हेल्प लाइन फ़ोन लगाते ही थाने से आ जाती है एम्बुलेंस। आश्चर्य हो रहा होगा यह है इंदौर की विजय नगर पुलिस । कोरोना महामारी में इंदौर पुलिस के विजय नगर थाने ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है।
थाना प्रभारी तहज़ीब क़ाज़ी और रक्षा समिति ने बुजुर्ग और असहाय लोगों के लिए 24 घंटे की मेडिकल हेल्प लाइन शुरू की है । इसके अलावा रक्षा समिति के संयोजक राजेश सिंह की ऑटो को एम्बुलेंस बना कर उपयोग किया जाता है।

पुलिस द्वारा एम्बुलेंस का उपयोग बीमार बुजुर्ग लोगों के घर जाकर उन्हें वैक्सीन लगवाने का काम किया जाता है । अब तक एक हज़ार से ज़्यादा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर वैक्सीन भी लगवा चुके है। यह है इंदौर की विजय नगर थाने की पुलिस ।

इसी तरह जिन लोगों को इंटरनेट चलाना नहीं आता या जिनके पास एंड्रॉयड फ़ोन नहीं हैं उनके लिए वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करने का का भी थाने की समिति के सदस्य विनय काकरेचा करते है। विनय अब तक 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों के वैक्सीनेशन के स्लॉट बुक कर चुके हैं।

Written by XT Correspondent