एक्सपोज़ टुडे,होशंगाबाद।
ज़िले में पुलिसकर्मियों का
हनी ट्रेप रैकेट पकड़ा जाने के बाद कांड में शामिल पुलिसकर्मियों पर एसपी ने कारवाई कर दी है। इस मामले एक थानेदार समेत दो पुलिसकर्मी शामिल होने की पुष्टि होने के बाद एसपी दोनों पुलिसकर्मियों
आरक्षक मनोज वर्मा, प्रधान महिला आरक्षक ज्योति मांझी और आरक्षक तारा चंद जाटव को बर्खास्त कर दिया है। लोगों को होटल में मिलने बुलाने वाली ब्लैकमेलर महिला सुनीता ठाकुर जेल जा चुकी है।
मामला इस प्रकार है
पुलिसकर्मी एक महिला की मदद से पहले लोगों को प्रेम जाल में फँसा कर होटल में बुलाती फिर पुलिस में शिकायत कर देती । शिकायत पर यही पुलिसकर्मी कारवाई के नाम से डरा धमका कर रूपए एंठ लेते थे। लेकिन इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शांति नगर में रहने वाले एक युवक ने इस पूरे रैकेट की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अफ़सरों को दे दी।