एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर पुलिस की सीनियर सिटिज़न हेल्प लाइन ने बुजुर्गों का सम्मान लौटाने और उन्हें जीने का अधिकार देने के लिए परिजनों को बुलाकर समझाइश दी। सीनियर सिटिज़न हेल्प लाइन के प्रभारी एडिशनल एसपी डॉ प्रशांत चौबे द्वारा परिजनों को बुलाकर तीन मामलों में बुजुर्गों की मदद की गई।
तीन प्रकरणों में इस प्रकार हुई कारवाई
केस 1
80 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने पुलिस पंचायत में शिकायत की उनके बहू बेटे उन्हें बहुत प्रताड़ित करते हैं शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें खाना बनाकर भी नहीं देती है और Bahu कहती है कि मेरे बच्चों की देखभाल करो और तुम मेरे नौकर हो अगर मेरे खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करी तो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट कर मैं तुम्हें दहेज एकट में फंसा दूंगी और आत्महत्या कर तुम्हारा नाम लिखवा दूंगी जिससे सीनियर सिटीजन बहुत ही परेशान है दोनों पक्षों को समक्ष में बुलाकर समझाइश दी गई बहु बेटे ने अपनी गलती को स्वीकार किया कहा कि आगे से हम अपने माता-पिता को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं करेंगे
केस 2
एमआइजी थाना क्षेत्र की 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने शिकायत की उनके पति को मरे करीब 6 साल हो चुके हैं उनके दो बेटे हैं दोनों ने ही उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है बड़े बेटे के पास वह उज्जैन में रहती थी उज्जैन से निकलने के बाद वह अपने छोटे बेटे के पास रहने इंदौर आ गए छोटे बेटे ने भी उन्हें रखने से इंकार कर दिया और कहा कि कोरोना की बीमारी चल रही है कहीं आप के कारण हम लोगों को करोना ना हो जाए इसलिए आप अपना इंतजाम कहीं और कर लो बुजुर्ग महिला बिचारी इधर-उधर भटकती रही फिर अपने रिश्तेदारों के पास रहकर उन्होंने किराए का मकान ढूंढा और उसी में निवास करने लगे बुजुर्ग महिला का कहना है कि मेरे पास भरण-पोषण के लिए पैसे नहीं है मैं रिश्तेदारों से कब तक मांग कर खाऊं मेरे दोनों बेटों से मुझे भरण-पोषण दिलाया जाए और दवाई की व्यवस्था कराई जाए दोनों बेटों को बुलाया गया वह समझाइश दी गई कि तुम्हें अपनी मां को रखना पड़ेगा और भरण पोषण भी देना पड़ेगा समझाइश के बाद दोनों बेटे भरण पोषण देने को तैयार हो गए और कहा कि हम अपनी मां का ध्यान रखेंगे और दवाई भी करवाएंगे समझाइश के बाद दोनों बेटे मां को लेकर खुशी-खुशी गए और कहा कि उन्हें अब तक किसी ने समझाया नहीं था की मां को नहीं रखने से उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है
केस 3
थाना परदेशीपुरा क्षेत्र की 82 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने शिकायत की कि Bahu उन्हें मारती है और कहती है कि कमा कर लाओ तभी तुम्हें खाना मिलेगा बुजुर्ग महिला घर घर बर्तन मांज कर अपना गुजारा करती थी लेकिन कोरोना की बीमारी के चलते हुए उसके सभी काम छूट गए तथा वह काम करने में भी असमर्थ हो गई जिसका फायदा बहू ने उठाया और कहा कि हमारे पास तुम्हें खिलाने के लिए पैसे नहीं है तुम अपना इंतजाम स्वयं कर लो बहु बेटे को बुलाया गया और कहा गया कि मां का भरण पोषण करना तुम्हारा कर्तव्य बहू ने कहा कि अब हम माताजी को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देंगे उनका ध्यान भी रखेंगे और दवाई भी करवाएंगे।