एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
सीनियर सिटीज़न यानि की वृद्धों के बुढ़ापे का सहारा बनी इंदौर पुलिस ने सीनियर सिटीज़न पुलिस पंचायत के द्वारा बुजुर्गों की शिकायत पर उन्हें परेशान करने वाले बहू बेटों को सबक़ सीखाया।
केस 1
प्रॉपर्टी में हिस्सा पाने की लिए धमकाती थी बहू।
65 वर्षीय सीनियर सिटीजन द्वारा शिकायत की गई कि उनकी बहू उन्हें आए दिन परेशान करती है संपत्ति में अपना हक मांगती है और कहती है कि संपत्ति मेरे नाम कर दो सीनियर सिटीजन द्वारा उसे मकान में हिस्सा भी दे दिया गया था इसके बाद भी उसने परेशान करना नहीं छोड़ा वह डराती और धमकाते थी और कहती थी कि मैं थाने पर जाकर जहर की गोली खा लूंगी और घासलेट डालकर थाने पर पहुंच जाऊंगी तुम लोगों को जेल करवा दूंगी सीनियर सिटीजन आकर रोने लगे और कहने लगे कि बहू हमें इस उम्र में जेल पहुंचा देगी तो हम क्या करेंगे दोनों पक्षों को समक्ष में बुलाकर सुनवाई की गई और बहू को समझाया गया कि उसे उसका हिस्सा मिल चुका है इसके बाद भी वह अपने सास-ससुर को क्यों परेशान कर रही है अगर वह अब परेशान करेगी तो उसके विरुद्ध थाने में प्रकरण दर्ज किया जाएगा बहू ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सास-ससुर के पैर छुए और कहा कि वह अब अपने सास-ससुर को माता-पिता ही समझेगी और उन्हें किसी भी प्रकार से धमकी नहीं देगी बहू उनके लड़के को भी परेशान करती थी।
केस 2
बहू तेज आवाज़ में म्यूज़िक बजा कर करती थी परेशान
एमआइजी थाना क्षेत्र के 66 वर्षीय बुजुर्ग दंपति ने शिकायत की उनका एक ही बेटा है उन्होंने बड़े अरमानों से अपने बेटे की शादी करी थी कुछ साल तक तो ठीक चलता रहा उसके बाद बहू उन्हें पैसों के लिए परेशान करने लगी थी बहू की मांगे इतनी अधिक होती थी कि वह उसे पूरा नहीं कर पाते थे लाकडाउन होने के कारण उनका बिजनेस भी ठप हो गया था लेकिन बहू उन्हें प्रताड़ित करती रहती थी बहू ने उनके घर मैं ही ब्यूटी पार्लर खोल रख लिया था जहां पर आए दिन लड़कियां आती थी और वह जोर-जोर से म्यूजिक बजाती दी थी और शोर करती थी बुजुर्ग दंपत्ति अक्सर बीमार रहते थे उन्हें शोर-शराबे में नींद नहीं आती थी बहू से कहा कि वह अपना पार्लर बंद कर दे या वह शोर कम करें लेकिन बहू ने कहा कि अगर तुम मेरा पार्लर बंद करोगे तो मैं तुम्हारे विरुद्ध थाने पर शिकायत करूंगी तुम्हें जेल की चक्की पिसवा दूंगी बेटे द्वारा भी उसे समझाइश दी गई थी कि वह अपने सास-ससुर के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करें बहू को पुलिस पंचायत में समक्ष में बुलाकर समझाइश दी गई कि वह अपने सास-ससुर के साथ ठीक प्रकार से व्यवहार करें तथा जैसा वह चाहते हैं वैसे ही रहे क्योंकि सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत माता-पिता की सहमति से ही बहू बेटे उनके घर में रह सकते हैं बहू को समझ में आ गया और उसने कहा कि वह पार्लर में किसी प्रकार का शोर-शराबा नहीं करेगी और ना ही म्यूजिक जोर से Baje Jayegi तथा वह वही काम करेगी जो उसके सास-ससुर को पसंद होगा दोनों पक्षों में समझौता हुआ और खुशी-खुशी वह लोग अपने घर को लौटे।
केस 3
मल्टी वालों ने कर दिया बुजुर्गों का बिजली पानी बंद
बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा आज पुलिस पंचायत में शिकायत की गई कि उनकी मल्टी में मेंटेनेंस संभालने वाले सोसायटी के अध्यक्ष एवं मल्टी में रहने वाले लोगों द्वारा उन्हें आए दिन परेशान किया जाता है उन्हें लिफ्ट से आने जाने नहीं दिया जाता है यहां तक कि उनके घर की बिजली भी उन्होंने बंद कर दी थी दोनों के मध्य मेंटेनेंस को लेकर विवाद था दोनों पक्षों को समक्ष में बुलाकर समझाइश दी गई और बताया गया कि बिजली और पानी आप बंद नहीं कर सकते हैं अनावेदक पक्ष ने माफी मांगते हुए कहा कि हम बिजली पानी बंद नहीं करेंगे और ना ही सीनियर सिटीजन को किसी प्रकार से परेशान करेंगे दोनों पक्ष आपस में चर्चा कर समस्या का समाधान करेंगे बुजुर्ग दंपत्तिको अगर कोई परेशानी हुई तो वह पुनः पुलिस पंचायत में आवेदन पत्र दे सकते हैं